Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में सेना भर्ती रैली 2025: कल 580 अभ्यर्थी भाग लेंगे

Army recruitment rally with aspirants gathering at Sikar stadium

सीकर जिले के जिला खेल स्टेडियम, सांवली रोड में 16 सितंबर 2025 तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में जयपुर, सीकर और डीडवाना-कुचामन के विभिन्न उपखंडों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

भाग लेने वाले अभ्यर्थी

आगामी 1 सितंबर 2025 को जयपुर क्षेत्र के आमेर, बस्सी, चाकसू, फुलेरा, मुख्यालय सांभर लेक, जयपुर, और जालसू से कुल 376 अभ्यर्थी रैली में भाग लेंगे। वहीं सीकर के रींगस और श्रीमाधोपुर से 204 अभ्यर्थी इस रैली में शामिल होंगे।

भर्ती अधिकारी का संदेश

सेना भर्ती अधिकारी, जयपुर निदेशक (कर्नल) हरीशचंद्र ने सभी पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों पर रैली में भाग लेने एवं आवश्यक दस्तावेज साथ लाने के लिए निर्देशित किया है।