सीकर। जिला खेल स्टेडियम, सांवली रोड पर चल रही सेना भर्ती रैली में शुक्रवार को युवाओं का उत्साह देखने को मिलेगा। रैली 16 सितम्बर 2025 तक जारी रहेगी।
भर्ती अधिकारी जयपुर निदेशक कर्नल हरीशचन्द्र ने बताया कि 29 अगस्त को जयपुर और डीडवाना-कुचामन क्षेत्र से कुल 560 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।
किस क्षेत्र से कितने युवा शामिल
- जयपुर जिले के आमेर, आंधी, बस्सी, चाकसू, दूदू, जमवारामगढ़, जोबनेर, कालवाड़, किशनगढ़-रेनवाल, कोटखावदा, माधोराजपुरा, मौजमाबाद, फागी, रामपुरा डाबड़ी, सांभर, सांगानेर, शाहपुरा और तुंगा से 203 अभ्यर्थी आएंगे।
- डीडवाना-कुचामन क्षेत्र के लाडनू, मकराना, मौलासर, नांवा और परबतसर से 357 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
युवाओं में जोश
भर्ती अधिकारी के अनुसार, अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता, दौड़ और मेडिकल टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। स्थानीय युवाओं ने कहा कि इस रैली से उन्हें देश सेवा का सुनहरा अवसर मिलेगा।