Posted inSikar News (सीकर समाचार)

प्रभारी सचिव की समीक्षा बैठक, आपदा प्रबंधन व ‘शहर चलो अभियान 2025’ पर दिए निर्देश

Arti Dogra chairing review meeting in Sikar on disaster management and Shehar Chalo campaign

सीकर, जयपुर विद्युत वितरण निगम अध्यक्ष एवं जिले की प्रभारी सचिव आरती डोगरा ने रविवार को सीकर सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने हाल ही में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रशासन को हर स्तर पर सतर्क और तत्पर रहना होगा, ताकि संभावित आपदा की स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किए जा सकें।

किसानों और फसलों को राहत के निर्देश

प्रभारी सचिव ने कृषि विभाग को फसल खराबे से प्रभावित किसानों को योजनाओं के तहत सहायता देने के निर्देश दिए। उन्होंने गिरदावरी सर्वे, बीमा दावे, मुआवजा प्रक्रिया और पशु हानि के आंकलन की समीक्षा कर पारदर्शिता बरतने को कहा।

शहर चलो अभियान 2025 की समीक्षा

बैठक में शहर चलो अभियान 2025, पंच गौरव योजना, सहकारिता सदस्यता अभियान और शिक्षा विभाग की तैयारियों पर चर्चा हुई।
आरती डोगरा ने अधिकारियों से कहा कि आगामी अभियानों को टीमवर्क और जनभागीदारी के साथ सफल बनाएं तथा मैदानी निरीक्षण कर कार्यों को गति दें

जिला कलेक्टर की रिपोर्ट

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने प्रभारी सचिव को कानून व्यवस्था, खाटूश्यामजी पार्किंग व्यवस्था, स्वदेश योजना और नवलगढ़ पुलिया निर्माण कार्य की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नवलगढ़ पुलिया वर्ष 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है और शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के प्रयास जारी हैं।

नानी बीड़ व डंपिंग यार्ड का निरीक्षण

प्रभारी सचिव ने नानी बीड़ क्षेत्र और जैविक खाद प्लांट का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने वर्षा जल निकासी, पक्षियों के संरक्षण और एसटीपी से ट्रीटेड वॉटर के पुन: उपयोग की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि जैविक कचरे को खाद में परिवर्तित कर नगर पालिकाओं में वितरित किया जाए, जिससे आय भी प्राप्त हो सके।
इस दौरान पौधारोपण कार्यों का भी अवलोकन किया गया।

बैठक में मौजूद अधिकारी

इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, अधीक्षण अभियंता सुभाष चन्द देवन्दा, सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, एसई पीडब्ल्यूडी जेपी यादव, सीपीओ अंजली सैनी, डीईओ सुरेन्द्र सिंह शेखावत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।