Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: आशा सहयोगिनियों के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित

ASHA sahyogini recruitment application process in Sikar district

जिले के ग्रामीण व शहरी आंगनबाड़ी केंद्रों में भरे जाएंगे पद

सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीकर जिले में आशा सहयोगिनियों के स्वैच्छिक मानदेय सेवा के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये नियुक्तियां जिले के ग्रामीण और शहरी आंगनबाड़ी केंद्रों में की जाएंगी।

कहां-कहां हैं रिक्त पद?

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के निम्न ब्लॉकों के विभिन्न गांवों के आंगनबाड़ी केंद्रों में आशा सहयोगिनियों के पद रिक्त हैं—

  • अजीतगढ़
  • दांता
  • फतेहपुर
  • खंडेला
  • कूदन
  • नेछवा
  • लक्ष्मणगढ़
  • नीमकाथाना
  • पलसाना
  • पाटन
  • पिपराली
  • श्रीमाधोपुर

इसके अलावा सीकर शहर के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़े विभिन्न वार्डों के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पद रिक्त हैं।

आवेदन कहां करें?

  • सीकर शहर के अभ्यर्थी अपने आवेदन पिपराली खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी (BCMO) कार्यालय में जमा करेंगे।
  • अन्य ब्लॉकों के लिए आवेदन संबंधित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जमा किए जाएंगे।

अंतिम तिथि

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2026, शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।

अधिक जानकारी कहां मिलेगी?

आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और अन्य विवरणों के लिए अभ्यर्थी विभाग के अधिकृत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं—

  • Facebook: IEC Health Department Sikar
  • Instagram: SikarIEC