Posted inSikar News (सीकर समाचार)

एएसपी शर्मा बोले: पुलिस सदैव भयमुक्त माहौल देने को तत्पर

ASP Sharma inaugurates women safety complaint box at Ajitgarh schools

सीकर, नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, अजीतगढ़ कार्यालय का दौरा किया और महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए स्थापित शिकायत पेटिकाओं का शुभारंभ किया।


जनहित में सराहनीय पहल

एएसपी शर्मा ने सोसायटी द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों के रिकॉर्ड का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह पहल पुलिस और समाज के बीच संवाद की नई कड़ी साबित होगी।

उन्होंने बताया कि यदि किसी छात्रा या महिला को अध्ययन, कार्यस्थल या सार्वजनिक स्थानों पर छेड़छाड़ या छींटाकशी जैसी घटनाओं का सामना करना पड़े, तो वे बिना नाम-पता बताए भी शिकायत पेटी में अपनी बात डाल सकती हैं।


थानाधिकारी को सौंपी गई चाबियाँ

कार्यक्रम के दौरान एएसपी शर्मा ने सभी पेटिकाओं की चाबियाँ और सूची अजीतगढ़ थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा को सौंपी। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रत्येक शिकायत पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी।


इन स्थानों पर लगाई गई शिकायत पेटिकाएँ

अजीतगढ़ पी.जी. कॉलेज, टैगोर बालिका विद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राउमावि, राबाउमावि, नगरपालिका, दीवान मार्केट, श्याम मंदिर एवं राजकीय उप जिला अस्पताल अजीतगढ़।


कार्यक्रम में शामिल रहे अधिकारी और गणमान्य

इस अवसर पर तहसील प्रभारी कपिल मीणा, ब्लॉक संयोजक शंकरलाल शर्मा, उप संरक्षक सदस्य विजय यादव, जिला सदस्य दिनेश गोविंद शर्मा, महेश दीवान, पवन रोहिल्ला, अजय भट्ट, पवन शर्मा, विनोद लुणाका एवं धर्मा सैनी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।


वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने की सराहना

  • पूर्व डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि सोसायटी की पहल प्रेरणादायक और समाजहित में सराहनीय है।
  • आईजी अजयपाल लांबा ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी ने ऑपरेशन आवाज और ऑपरेशन गरिमा जैसे अभियानों में राजस्थान पुलिस का सहयोग कर उत्कृष्ट योगदान दिया।
  • डीआईजी कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि यह पहल सामाजिक नवाचार का उदाहरण है।
  • एडीजी एस. सेंगाथिर ने कहा कि कोविड-19 काल में सोसायटी के कार्य उल्लेखनीय रहे हैं।

समाजहित में उपयोगी पहल

वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी अजीतगढ़ की यह पहल महिलाओं की सुरक्षा और समाज में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।