सीकर, राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने एडिशनल एसपी स्तर के 142 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। नई सूची के मुताबिक सीकर और नीमकाथाना में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। गृह विभाग ने इसके आदेश देर शाम जारी किए।
डॉ. तेजपाल सिंह फिर बने सीकर एडिशनल एसपी
शाहपुरा (जयपुर) में पदस्थापित एडिशनल एसपी डॉ. तेजपाल सिंह को सीकर का एडिशनल एसपी लगाया गया है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि डॉ. सिंह पहले भी सीकर में एएसपी रह चुके हैं, उन्हें एक बार फिर यहां की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गजेंद्र सिंह जोधा का प्रतापगढ़ तबादला
वहीं, वर्तमान सीकर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा को प्रतापगढ़ जिले में एडिशनल एसपी पद पर भेजा गया है।
नीमकाथाना में नए एडिशनल एसपी लोकेश मीणा
पुलिस मुख्यालय (PHQ) में प्लानिंग एवं वेलफेयर शाखा में तैनात एएसपी लोकेश मीणा को नीमकाथाना का नया एडिशनल एसपी लगाया गया है।
गिरधारी लाल शर्मा का सीकर में स्थानांतरण
नीमकाथाना एडिशनल एसपी गिरधारी लाल शर्मा का तबादला सीकर त्वरित अनुसंधान सेल में किया गया है।
इनके कार्यकाल में क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ हुई थीं।
सीकर महिला अपराध अनुसंधान सेल में भी बदलाव
सीकर महिला अपराध अनुसंधान सेल के एडिशनल एसपी नीरज पाठक को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट नॉर्थ में एडिशनल डीसीपी बनाया गया है।
इनकी जगह राजगढ़ (चूरू) के एडिशनल एसपी किशोरी लाल को सीकर में नियुक्त किया गया है।
RAC महिला बटालियन में भी अतिरिक्त जिम्मेदारी
हाड़ी रानी RAC महिला बटालियन, अजमेर की डिप्टी कमांडेंट प्रीति कांकाणी को सीकर RAC पद्मिनी महिला बटालियन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।