Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अटल जन सेवा शिविर व जिला जनसुनवाई स्थगित

Officials announce district coaching monitoring committee meeting in Sikar

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत राज्यभर में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है।

कलेक्टर ने बताया कि यह कार्य वर्तमान में अपनी महत्वपूर्ण अवस्था में है, जिसके चलते जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण रूप से इस प्रक्रिया में व्यस्त हैं।

नवंबर के दोनों प्रमुख शिविर स्थगित

अधिकारियों की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया कि—

  • नवंबर के द्वितीय गुरुवार को आयोजित होने वाला अटल जन सेवा शिविर
  • नवंबर के तृतीय गुरुवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई

दोनों को स्थगित किया जाता है। नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

कलेक्टर का बयान

जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा—
“निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसकी सुचारू निगरानी सुनिश्चित करने के लिए फिलहाल सभी संबंधित शिविरों को स्थगित करना आवश्यक था।”

आमजन को सलाह

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे पुनरीक्षण प्रक्रिया में सहयोग करें और आगामी सूचना तक शिविरों से संबंधित पूछताछ के लिए जिला कार्यालय से संपर्क करते रहें।