एम्स मदुरई में चयनित आयुषी शर्मा का हुआ सम्मान
लक्ष्मणगढ़ (सीकर), ऋषिकुल विद्यापीठ की पुरातन छात्रा आयुषी शर्मा के एम्स मदुरई (AIIMS Madurai) में चयन होने पर विद्यालय में शुक्रवार को अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन संस्था प्राचार्य डॉ. रेखा शर्मा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी, अभिभावक व शिक्षकीय स्टाफ उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार ने किया सम्मान
समारोह के दौरान आयुषी शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय परिवार ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्राचार्य डॉ. रेखा शर्मा ने दी शुभकामनाएं
प्राचार्य डॉ. रेखा शर्मा ने कहा कि आयुषी ने मेहनत और अनुशासन के बल पर यह सफलता हासिल की है।
उन्होंने विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी आयुषी से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की दिशा में दृढ़ संकल्पित रहने का संदेश दिया।
शेखावटी लाइव शिक्षा संवाददाता, (सीकर)