Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अब राजस्थान के मरीज अन्य राज्यों में भी कैशलेस इलाज करा सकेंगे

Ayushman Arogya Yojana outbound portability launched in Rajasthan

आयुष्मान आरोग्य योजना में आउट बाउंड पोर्टेबिलिटी शुरू

आयुष्मान आरोग्य योजना में बड़ी सुविधा

सीकर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) से जुड़ी मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (MAA) योजना के तहत अब राजस्थान के नागरिक राज्य के बाहर भी कैशलेस स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
यह सुविधा आउट बाउंड पोर्टेबिलिटी के रूप में शुक्रवार से लागू कर दी गई है।


अन्य राज्यों में भी मिलेगा इलाज का लाभ

नई व्यवस्था के तहत राजस्थान के निवासी अब तमिलनाडु और कर्नाटक को छोड़कर देश के अन्य सभी राज्यों में योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे।


PMJAY ऐप से जुड़ेंगे बाहर के अस्पताल

योजना के पात्र लाभार्थी PMJAY मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अन्य राज्यों के सूचीबद्ध अस्पतालों से जुड़ सकेंगे।
वर्तमान में राजस्थान में योजना से 1800 अस्पताल जुड़े हुए हैं। अब इस एकीकरण के बाद देशभर के 31 हजार से अधिक अतिरिक्त अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी।


नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज से एकीकरण

राज्य सरकार की राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी (RSHAA) ने नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज (NHCX) के साथ इंटीग्रेशन पूरा कर लिया है।
लाभार्थियों की पात्रता जांच के लिए गोल्डन API विकसित की गई है, जिसमें:

  • जनआधार ID
  • PMJAY कार्ड
  • वय वंदना योजना का डेटा
    को मर्ज किया गया है।

आउट बाउंड पोर्टेबिलिटी लागू करने वाला पहला राज्य

राजस्थान, NHCX के माध्यम से आउट बाउंड पोर्टेबिलिटी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध है, जबकि अन्य राज्यों में यह सीमा कम होने के कारण पहले तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं, जिन्हें अब दूर कर लिया गया है।


सीकर जिले के आंकड़े

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया ने बताया कि:

  • सीकर जिले में 38 सरकारी और 69 निजी अस्पताल योजना से जुड़े हैं
  • जिले में कुल 7,15,166 जनआधार परिवार हैं
  • इनमें से 5,63,867 परिवार पंजीकृत हो चुके हैं
  • 36,126 परिवार ₹850 का प्रीमियम देकर योजना का लाभ ले रहे हैं

अब ये सभी पंजीकृत परिवार राज्य से बाहर भी इलाज करवा सकेंगे।