Posted inSikar News (सीकर समाचार)

लोसल में राज्य स्तरीय बैडमिंटन का भव्य आगाज

State-level badminton tournament begins at Shekhawati School, Losal

लोसलओम प्रकाश सैनी (सीकर): शेखावाटी स्कूल में 69वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ।
यह प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई है।


संतों और जनप्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और ध्वजारोहण के साथ हुआ।
मुख्य अतिथियों में शामिल रहे:

  • स्वामी ओम दास महाराज (अखिल भारतीय सांगलिया धूणी पीठाधीश्वर)
  • संत आकाशानंद गिरि (रामानंद आश्रम, लोसल)
  • सीकर सांसद अमराराम
  • धोद विधायक गोवर्धन वर्मा

मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम

शेखावाटी खेल स्टेडियम में आयोजित झंडा फहराने के बाद, सभी जिलों की टीमों ने झंडे के साथ मार्च पास्ट किया।
इसके बाद शेखावाटी स्कूल के छात्रों ने गणेश वंदना और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं।


बीएल रणवां ने की खेल की घोषणा

शेखावाटी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन बीएल रणवां ने सभी टीमों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की।
खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ भी दिलाई गई।


700 खिलाड़ी, 95 टीमें मैदान में

इस प्रतियोगिता में राज्य भर की 95 टीमें और लगभग 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
खिलाड़ियों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल बना हुआ है।


आयोजन का उद्देश्य

प्रतियोगिता का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को मंच देना, अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा देना है।
शेखावाटी स्कूल पहले भी ऐसे आयोजनों के लिए राज्यस्तर पर प्रसिद्ध रहा है।