Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: बैंकिंग योजनाओं की समीक्षा बैठक, सांसद अमराराम ने दिए निर्देश

MP Amararam and Sikar Collector review banking schemes with officials

सकारात्मक सोच के साथ बैंकिंग योजनाएं आमजन तक पहुंचाएं – अमराराम

सीकर, सीकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) एवं जिला परामर्शदात्री समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सीकर सांसद अमराराम उपस्थित रहे।

बैठक में वार्षिक साख योजना 2025-26 का अग्रणी बैंक द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बैंककर्मी योजनाओं को समर्पित भाव से लागू करें, ताकि किसान, पशुपालक और युवा उद्यमी लाभान्वित हो सकें।


सांसद ने दिए बैंकिंग नवाचार के सुझाव

सांसद अमराराम ने बैंकर्स से कहा कि वे छोटे व्यवसायियों को ऋण उपलब्ध कराएं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिले। उन्होंने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने और किसान क्रेडिट कार्ड में नवाचार लाने की बात कही।

“सकारात्मक सोच के साथ काम करें, ताकि आमजन तक योजनाओं का लाभ सही तरीके से पहुंचे,”सांसद अमराराम


ऑनलाइन धोखाधड़ी और सिविल स्कोर पर जागरूकता जरूरी

उप मंडल प्रमुख विमल शर्मा ने बैंकर्स को ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रति जागरूकता फैलाने और सिविल स्कोर की महत्ता समझाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कई लोग नहीं जानते कि उनका सिविल स्कोर क्या है, जिससे उन्हें ऋण मिलने में दिक्कत होती है।


नाबार्ड और आरसेटी की भागीदारी

नाबार्ड के डीडीएम एम.एल. मीणा ने कहा कि बैंकिंग सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार दें और यह विश्वास दिलाएं कि बैंकिंग में कोई जोखिम नहीं है।
आरसेटी निदेशक अशोक कालेर ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण की मांग की।


योजनाओं की गहन समीक्षा

बैठक में स्वयं सहायता समूहों, सेविंग अकाउंट्स, ऋण आवेदन और स्वीकृति स्थिति, महिला अधिकारिता, और राजीविका मिशन से जुड़ी योजनाओं की बैंकवार समीक्षा की गई।


बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

बैठक में एडीएम भावना शर्मा, यूआईटी तहसीलदार अनीता धतरवाल, आरबीआई प्रतिनिधि अक्षय गुंबर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र विकास सिहाग, राजेंद्र चौधरी (महिला अधिकारिता विभाग), अर्चना मौर्य (राजीविका) समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।