Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: शादी में काम करने आए नाई की बेरहमी से पिटाई

Barber brutally assaulted near johad during wedding work in Fatehpur

शेखीसर गांव में नाई को जोहड़ ले जाकर बेरहमी से पीटा गया

शादी में काम करने आए नाई पर हमला

फतेहपुर (सीकर)। शेखीसर गांव में एक नाई पर बेरहमी से हमला करने का मामला सामने आया है। युवक शादी समारोह में नाई का काम करने आया था, जहां उसे जोहड़ में ले जाकर पीटा गया।

जोहड़ में ले जाकर की गई लाठी-सरियों से पिटाई

पीड़ित ने बताया कि कुछ युवकों ने उसे जबरन पकड़कर गांव के पास स्थित जोहड़ में ले जाकर लाठी और सरियों से मारपीट की। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ।

सदर थाने में दर्ज हुआ मामला

पीड़ित की ओर से सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों—

  • शिवराज
  • गंगा सिंह
  • रवि
    के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।