शेखीसर गांव में नाई को जोहड़ ले जाकर बेरहमी से पीटा गया
शादी में काम करने आए नाई पर हमला
फतेहपुर (सीकर)। शेखीसर गांव में एक नाई पर बेरहमी से हमला करने का मामला सामने आया है। युवक शादी समारोह में नाई का काम करने आया था, जहां उसे जोहड़ में ले जाकर पीटा गया।
जोहड़ में ले जाकर की गई लाठी-सरियों से पिटाई
पीड़ित ने बताया कि कुछ युवकों ने उसे जबरन पकड़कर गांव के पास स्थित जोहड़ में ले जाकर लाठी और सरियों से मारपीट की। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ।
सदर थाने में दर्ज हुआ मामला
पीड़ित की ओर से सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों—
- शिवराज
- गंगा सिंह
- रवि
के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।