Posted inSikar News (सीकर समाचार)

भामाशाह व प्रेरक सम्मान समारोह, 118 का हुआ सम्मान

District collector honours Bhamashahs and motivators in Sikar ceremony

सीकर, सीकर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले भामाशाहों और प्रेरकों का सम्मान करने के लिए 29वां जिला स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

यह समारोह जिला परिषद सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा रहे।
कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।


86 भामाशाह और 32 प्रेरकों का सम्मान

कार्यक्रम में कुल 86 भामाशाहों और 32 प्रेरकों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।
भामाशाहों ने शिक्षा संस्थानों में भवन निर्माण, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, पानी की व्यवस्था जैसे कार्यों में सहयोग किया है। वहीं प्रेरकों ने नामांकन, ड्रॉपआउट रोकने और बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाई।


मंच पर रहे कई अधिकारी

इस अवसर पर

  • जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत,
  • एडीपीसी समसा राकेश कुमार लाटा,
  • जिला साक्षरता अधिकारी सी.पी. महर्षि,
  • सहायक निदेशक राकेश गढ़वाल सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी,
  • सम्मानित भामाशाह और प्रेरक उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने दिया प्रेरणादायी संदेश

मुख्य अतिथि कलेक्टर मुकुल शर्मा ने शिक्षा में सामाजिक सहभागिता को जरूरी बताते हुए कहा कि “समाज जब शिक्षा में आगे आता है, तभी बदलाव संभव होता है।”
उन्होंने भामाशाहों से आह्वान किया कि वे शिक्षा में नवाचार और डिजिटल संसाधनों के लिए भी आगे आएं।