सीकर,स्वास्थ्य भवन में सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया की अध्यक्षता में ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर्स (BHS) और पीएचसी हेल्थ सुपरवाइजर्स (PHS) की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागीय योजनाओं, स्वास्थ्य कार्यक्रमों और गतिविधियों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
लक्ष्य आधारित उपलब्धियों पर ध्यान देने के निर्देश
सीएमएचओ ने सभी सुपरवाइजर्स को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की नियमित समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप उपलब्धि सुनिश्चित करें।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गुणवत्ता पर जोर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया और जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल सिंह नेने ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों की गुणवत्तापूर्ण मॉनिटरिंग करने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि आशा सहयोगिनियों के कार्य का समय-समय पर वास्तविक सत्यापन किया जाए।
ओडीके मोबाइल एप से रिपोर्टिंग में सुधार के निर्देश
बैठक में अधिकारियों ने ODK मोबाइल एप के माध्यम से
- HBNC,
- HBVNC,
- टीकाकरण
की ऑनलाइन रिपोर्टिंग को और बेहतर करने की आवश्यकता बताई।
मौसमी बीमारियों और एनसीडी की समीक्षा
बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, एनसीडी सर्वे, स्क्रीनिंग, और निमोनिया की रोकथाम की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
सांस अभियान की गतिविधियों की जानकारी साझा
नवंबर माह से शुरू हुए सांस अभियान (SAANS Campaign) के तहत की जाने वाली सभी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी अधिकारियों को दी गई।