Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar NewS: रामगढ़ हाईवे पर बाइक-कार भिड़ंत, दो श्रद्धालु घायल

Bike hits car on Ramgarh highway, Salasar pilgrims seriously injured

सालासर दर्शन को आए श्रद्धालु रामगढ़ हाईवे पर घायल

फतेहपुर फतेहपुर-रामगढ़ हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सालासर दर्शन के लिए आए श्रद्धालु बाइक से यात्रा कर रहे थे।


बाइक ने पीछे से मारी कार को टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवारों ने तेज गति में चल रही कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए।


घायल श्रद्धालुओं की हालत गंभीर

  • हादसे में घायल दोनों श्रद्धालुओं को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से रामगढ़ अस्पताल रेफर किया गया।
  • चिकित्सकों के अनुसार, एक को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि दूसरे के पैर में फ्रैक्चर है।

सालासर दर्शन को लेकर बढ़ रही है यातायात

ज्ञात हो कि इन दिनों सालासर बालाजी में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव भी काफी बढ़ गया है।