बहन से मिलने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
सीकर। सदर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
कैसे हुई दुर्घटना?
जानकारी के मुताबिक, हादसा कारंगा छोटा–कारंगा बड़ा मार्ग पर रात करीब 9 बजे हुआ।
एक बाइक सवार युवक अपनी बहन के ससुराल जा रहा था, तभी सामने से आए किसी अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।
ग्रामीणों ने दी सूचना, एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और सदर थाना पुलिस को सूचना दी।
एंबुलेंस कर्मियों ने घायल युवक को राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय, फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया,
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान —
विक्रम सिंह (40 वर्ष)
पुत्र: भंवर सिंह
जाति: राजपूत
निवासी: कीतासर, डूंगरगढ़, जिला बीकानेर
— के रूप में हुई है।
बहन से मिलने जा रहा था युवक
परिजनों के अनुसार, विक्रम सिंह की बहन कारंगा छोटा गांव में ब्याही हुई है।
वह उसी से मिलने के लिए बाइक से निकला था।
परिजन बताते हैं कि वह शादीशुदा था और शांत स्वभाव का व्यक्ति था।
पोस्टमार्टम आज सुबह
हादसे की सूचना परिवार को दे दी गई है।
पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
युवक का पोस्टमार्टम सुबह 10 बजे करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस की कार्रवाई
सदर थाना पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।