Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में भाजपा मनाएगी बलिदान दिवस व काला दिवस

BJP leaders prepare for Balidan Divas and Black Day event in Sikar

25 जून को लोकतंत्र सेनानियों का होगा सम्मान, दिया कुमारी रहेंगी मुख्य वक्ता

बलिदान दिवस और काले अध्याय को लेकर भाजपा की विशेष तैयारी

सीकर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 25 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस और आपातकाल का काला दिवस मनाने जा रही है। यह कार्यक्रम नेहरू पार्क के पास गोविंदम भवन में आयोजित होगा।

शीर्ष नेताओं की मौजूदगी

कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। भाजपा जिला संयोजक प्रभुसिंह सेवद ने बताया कि:

  • मुख्य वक्ता: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
  • मुख्य अतिथि: यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा
  • अध्यक्षता: जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़

कार्यक्रमों का क्रम

  • 11:00 AM: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस
  • 11:15 AM: “आपातकाल – एक काला अध्याय” पर व्याख्यान
  • 12:30 PM: लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान समारोह
  • 01:00 PM: पत्रकार वार्ता

स्थल निरीक्षण और तैयारियां

रविवार को भाजपा पदाधिकारियों ने गोविंदम भवन का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर मौजूद रहे:

  • भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़
  • पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती
  • नेमीचंद कुमावत, राजेश रोलन, ओमप्रकाश बिजारनिया सहित कई नेता

सभी कार्यकर्ताओं को बुलावा

कार्यक्रम में भाजपा के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मोर्चों के नेता, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और आमजन की उपस्थिति अपेक्षित है।

यह अवसर न केवल बलिदान की स्मृति है, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा में संघर्षरत सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है,” – प्रभुसिंह सेवद, संयोजक