Posted inSikar News (सीकर समाचार)

भाजपा का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

BJP leaders celebrate Diwali Sneh Milan in Laxmangarh Rajasthan

लक्ष्मणगढ़, लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र का भाजपा दीपावली स्नेह मिलन समारोह गुरुवार को शंकुतला वाटिका में धूमधाम से आयोजित हुआ। समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया।


कार्यक्रम में मौजूद रहे कई वरिष्ठ नेता

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व चेयरमैन दिनेश जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मोदी, डॉ. कमल सिखवाल, महेश शर्मा, भाजपा नेता नवरंग चौधरी लालासी, पूर्व चेयरमैन हरिप्रसाद पुजारी, महावीर सैनी, सरपंच राधारानी, बालसिंह पालड़ी, तैयब चुडीमिया, अनिल धीवा, ललित पुरोहित, सतीश शर्मा और खुमाराम ढाका सहित कई कार्यकर्ता मंचस्थ अतिथि रहे।


चुनाव में एकजुटता पर दिया जोर

वक्ताओं ने आगामी पंचायत और नगरपालिका चुनावों में भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया।
नेताओं ने कहा कि लक्ष्मणगढ़, नेछवा और बलारां में भाजपा का प्रधान तथा नगरपालिका में भाजपा का चेयरमैन बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।


कार्यक्रम संयोजकों का सम्मान और स्वागत

कार्यक्रम के प्रारंभ में संयोजक नवरंग चौधरी लालासी और सह-संयोजक मधुसूदन दायमा ने मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन गोपाल लाटा ने किया।