मतदाता सूची की शुद्धता में बीएलओ की अहम भूमिका
सीकर, लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए मतदाता सूची की शुद्धता अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के तहत जिले के बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर फॉर्म संग्रहण के साथ ही डिजिटाइजेशन और सत्यापन का कार्य पूरी सटीकता से कर रहे हैं।
विकलांगता को हराकर बीएलओ ने किया 100% डिजिटाइजेशन
इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 227 के बीएलओ संत कुमार लोटासरा ने अपने कर्तव्य पालन में असाधारण समर्पण का परिचय दिया है।
विकलांगता जैसी शारीरिक चुनौती के बावजूद उन्होंने–
- घर-घर जाकर मतदाता फॉर्म संग्रहित किए
- सत्यापन का कार्य समय पर पूरा किया
- और मतदाता सूची का 100% डिजिटाइजेशन कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की
उनका यह प्रयास जिले के अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणा बनी है।
अधिकारियों ने किया सम्मानित
संत कुमार के उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हुए—
- एडीएम रतन कुमार,
- एसडीएम दमयंती कंवर (फतेहपुर)
- तथा तहसीलदार हितेश चौधरी
ने उन्हें साफा, माला और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
अधिकारियों ने कहा—
“संत कुमार जैसी प्रतिबद्धता लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाती है।”
प्रेरक मिसाल कायम की
बीएलओ संत कुमार लोटासरा ने अपने प्रयासों से यह साबित किया कि
शारीरिक सीमाएँ कभी समर्पण और कर्तव्य भावना को रोक नहीं सकतीं।
उनकी उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।