निर्धारित समय तक कार्यभार नहीं संभालने वाले बीएलओ होंगे निलंबित
सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को मिशन मोड में काम करने और त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बुधवार तक ड्यूटी नहीं ज्वाइन की तो होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में नियुक्त बीएलओ (BLO) यदि बुधवार तक कार्यभार नहीं संभालते हैं, तो उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों को गंभीरता से लें और नोटिस तामिल करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खाटूश्यामजी मेले में सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश
कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ को खाटूश्यामजी के कार्तिक मेले के दौरान कानून-व्यवस्था, मेडिकल सुविधा और विद्युत सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
लंबित मामलों के निस्तारण पर जोर
मुकुल शर्मा ने कहा कि अधीनस्थ न्यायालयों में लंबित मामलों को मिशन मोड में लेकर शीघ्र निस्तारण किया जाए। भूमि राजस्व अधिनियम (एलआर एक्ट) के तहत लंबित प्रकरणों में भी प्रगति लाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
नामांतरण, रास्ते और अतिक्रमण मामलों की समीक्षा
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने नामांतरण और रास्तों से संबंधित वर्षों पुराने मामलों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। साथ ही भू-रूपांतरण, आवंटन और सार्वजनिक रास्तों के सीमांकन में तेजी लाने और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
मानवाधिकार आयोग व लोकायुक्त प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई
एडीएम शहर भावना शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय, मानवाधिकार आयोग और लोकायुक्त से प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम नीमकाथाना भागीरथ साख, सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।