सीकर जिले के दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ सोमवार से घर-घर जाकर मतदाता सूचियों का सत्यापन करेंगे। जानें पूरी प्रक्रिया।सीकर, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सत्यापन कार्य कल से प्रारंभ होगा।
इस अभियान में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाता सूची की जानकारी का मिलान करेंगे और आवश्यक सुधार दर्ज करेंगे।
अंतिम प्रशिक्षण सत्र सम्पन्न
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मोनिका सामोर के आदेशानुसार रविवार को पलसाना स्थित निजी शिक्षण संस्थान में बीएलओ का अंतिम प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण का संचालन ए.एल.एम.टी. एवं मास्टर ट्रेनर राजेंद्र सरोज ने किया। उन्होंने बीएलओ को डोर-टू-डोर सत्यापन के दौरान किए जाने वाले कार्यों, परिगणना प्रपत्र के सही तरीके से भरने और ऑनलाइन प्रविष्टि की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
बीएलओ की जिज्ञासाओं का समाधान
प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ के सवालों का समाधान भी किया गया।
शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार रामनिवास बौचल्या, मास्टर ट्रेनर मूलचंद बलाई और भानाराम की देखरेख में यह प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित
इस अवसर पर दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 13 सुपरवाइजर एवं 114 बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहे।