सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जानकारी दी कि 14 अगस्त (गुरुवार) को जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई अटल जन सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जनसुनवाई का समय और स्थान
शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेंगे, जहां आमजन अपनी समस्याएं, शिकायतें और सुझाव सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे।
अधिकारी रहेंगे मौजूद
जिला प्रशासन ने प्रत्येक पंचायत समिति के लिए वार पर्यवेक्षण अधिकारी भी नियुक्त किए हैं, जो शिविर की कार्यवाही की निगरानी करेंगे।
राज्य स्तर से निगरानी
मुख्य सचिव द्वारा वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंस) के माध्यम से इन शिविरों की राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित हो सके।