Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: मानव सेवा के लिए गोदारा ने लिया देहदान संकल्प

Sikar resident Kanaram Godara pledges body donation in presence of officials

मानव सेवा की मिसाल बने सीकर के कानाराम गोदारा

सीकर, ग्राम दौलतपुरा (कटराथल) निवासी कानाराम गोदारा पुत्र स्व. हनुमानराम ने मानव सेवा की भावना से प्रेरित होकर देहदान का संकल्प लिया है। यह निर्णय उन्होंने अपने परिवारजनों और हितैषियों की उपस्थिति में लिया।

जीवनभर सेवा का भाव

कानाराम गोदारा ने बताया कि उनका जीवन सदैव सरल, सादगीपूर्ण और निर्भीकता से व्यतीत हुआ है। वे प्रारंभ से ही यह इच्छा रखते थे कि मृत्यु के उपरांत उनका शरीर समाज और चिकित्सा अनुसंधान में उपयोगी हो। इसी उद्देश्य से उन्होंने गुरुवार को देहदान संकल्प पत्र भरा।

मेडिकल कॉलेज अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज सीकर के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सरयू सेन और डॉ. विश्वदीपक यादव सहित कॉलेज के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

समाज ने की सराहना

कार्यक्रम में उपस्थित परिजनों एवं समाजजनों ने कानाराम गोदारा के इस कदम को मानवता की दिशा में प्रेरणादायक पहल बताया। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस निर्णय से समाज में देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।