फतेहपुर — कस्बे के मुख्य शहर से चूरू की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित ठलवा आश्रम के पास सीवरेज चेंबर का ढक्कन टूटने से लोगों की जान जोखिम में आ गई है। बीते कई दिनों से यह चेंबर खुले में पड़ा हुआ है, जिससे न केवल गंदा पानी बह रहा है बल्कि राहगीरों को भी गंभीर खतरा बना हुआ है।
रविवार को मोहल्ले के लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के नेता तैयब खान ने बताया कि चेंबर का ढक्कन पहले भी टूटा था, जिसे बाद में बदला गया लेकिन सिर्फ दो घंटे में ही नया ढक्कन भी टूट गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर परिषद को सूचना दी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। मजबूरन हादसों से बचने के लिए लोगों ने खुद लकड़ी का बांस लगाकर रास्ते को चिह्नित किया है।
तैयब खान ने कहा,
“ये मुख्य सड़क है, रोज हजारों लोग गुजरते हैं। बार-बार बताने पर भी नगर परिषद की नींद नहीं खुल रही है।”
वहीं, सभापति मुस्ताक अहमद नजमी ने कहा कि,
“यह मामला आज ही मेरे संज्ञान में आया है। 24 घंटे के अंदर इसका समाधान किया जाएगा।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है, इसलिए तुरंत स्थायी समाधान जरूरी है।