Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Fatehpur police arrests elder brother for murder of younger brother in Dantaru village

फतेहपुर (सीकर), फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र के दांतरू गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बड़े भाई ने मामूली कहासुनी के बाद अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बड़े भाई रामअवतार को गिरफ्तार कर लिया है।


हत्या की जानकारी कैसे मिली ?

घटना का खुलासा मृतक घनश्याम के भांजे देवीलाल की रिपोर्ट के आधार पर हुआ। रिपोर्ट में बताया गया कि 15 जून को पड़ोसियों से फोन पर सूचना मिली कि घनश्याम पुत्र बजरंगलाल जांगिड़ अपने ननिहाल स्थित कमरे में खून से लथपथ मृत अवस्था में मिले हैं।

भांजे देवीलाल व अन्य परिजन जब मौके पर पहुंचे तो कमरे के अंदर घनश्याम मृत पड़े मिले। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


बड़ा भाई ही निकला हत्यारा

सदर थाना अधिकारी भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने मामले की गहन छानबीन की और संदेह के आधार पर बड़े भाई रामअवतार से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में रामअवतार ने छोटे भाई घनश्याम की हत्या करना कबूल कर लिया।

रामअवतार ने कबूल किया कि मामूली कहासुनी के चलते उसने गुस्से में आकर घनश्याम की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


पुलिस कार्रवाई जारी

पुलिस आरोपी से हत्या के कारणों और घटनाक्रम को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी ने बताया कि जल्द ही मामले में अन्य तकनीकी साक्ष्य और कॉल डिटेल्स भी खंगाले जाएंगे।