सांसद अमराराम ने बैठक में कर्मचारियों की सराहना की
सीकर, सीकर जिले में बीएसएनएल 4G सेवा की शुरुआत के बाद बीएसएनएल ने लाभ में बढ़ोतरी दर्ज की है। सांसद अमराराम की अध्यक्षता में दूरसंचार सलाहकार समिति की वित्तीय वर्ष 2025-26 की बैठक दूरसंचार प्रचालन क्षेत्र कार्यालय सीकर में आयोजित हुई।
बीएसएनएल 4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट की प्रगति
सांसद अमराराम ने बैठक में कहा कि पिछले दो तिमाहियों में बीएसएनएल ने जो लाभ अर्जित किया, वह उसके पुनरुत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सांसद ने बताया कि बीएसएनएल 4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत जिले के 17 वंचित गांवों में 4G सेवा शुरू कर दी गई है। इसके अलावा 11 साइट्स पर 4G टावर स्थापित किए जा रहे हैं और 6 नए गांवों में भी 4G टावर प्रस्तावित हैं।
तीनों जिलों में उन्नत 4G सेवा
बीएसएनएल झुंझुनू के प्रधान महाप्रबंधक पवन खत्री ने बताया कि सीकर, झुंझुनू और चूरू जिलों के लगभग सभी मोबाइल टावर को 4G में अपग्रेड कर दिया गया है। उपभोक्ताओं को अब फ्री 4G सिम दी जा रही है और 3G से 4G में अपग्रेड का विकल्प भी निःशुल्क है। साथ ही, फ्री आईएफटीवी सेवा और फ्री वाई-फाई रोमिंग सेवा की भी शुरुआत की गई है।
कॉपर एक्सचेंज हुए फाइबर एक्सचेंज में परिवर्तित
उन्होंने आगे बताया कि सभी कॉपर एक्सचेंजों को फाइबर एक्सचेंज में बदला गया है और उपभोक्ताओं को हाई स्पीड फाइबर सेवा दी जा रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी फाइबर नेटवर्क से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
नई मांगों पर भी जोर
बैठक में उपस्थित दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्यों ने एफटीटीएच, एयर फाइबर और 4G मोबाइल सेवा से वंचित इलाकों की जानकारी दी और वहां भी इन सेवाओं की शीघ्र उपलब्धता का आग्रह किया।
बीएसएनएल अधिकारियों ने जताया आभार
बीएसएनएल झुंझुनू के उपमहाप्रबंधक सोहन लाल वर्मा, सीकर के उपमहाप्रबंधक सुनील ठाकुर, और चूरू के उपमहाप्रबंधक सुखवीर सिंह ने समिति के सभी सदस्यों का बैठक में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया। इस बैठक में बीएसएनएल के सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।