सीकर, नेछवा थाना क्षेत्र के बावरियों के मोहल्ले में कल शाम एक विवाह समारोह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने जानबूझकर एक सांड को गाड़ी से कुचल दिया।
वीडियो वायरल, सांड की मौके पर मौत
आरोपी ने पहले सांड को पीछे से टक्कर मारी और फिर गाड़ी उसके ऊपर चढ़ा दी।
यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी गाड़ी में सवार होकर सांड को दौड़ाता है और बेरहमी से उसे कुचल देता है।
सांड की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों और गौसेवकों में आक्रोश, थाने का घेराव
इस घटना के बाद इलाके में भारी गुस्सा फैल गया।
गड़ोदा शिवमठ धाम के महंत महावीर जति महाराज के नेतृत्व में ग्रामीणों और गौसेवकों ने नेछवा थाने का घेराव किया।
उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस कार्रवाई: एक आरोपी डिटेन, गाड़ी जब्त
थानाधिकारी ने बताया कि मामले में प्रेमचंद बावरी और शिवराज बावरी सहित अन्य के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है।
पुलिस ने एक आरोपी और वाहन चालक प्रेमचंद को डिटेन कर लिया है।
साथ ही जीप को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पशु चिकित्सकों ने किया पोस्टमार्टम, अंतिम संस्कार संपन्न
सांड का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सकों की टीम ने किया।
इसके बाद सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में सांड का अंतिम संस्कार किया गया।
क्या बोले अधिकारी?
पुलिस ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है कि:
मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।