Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: फतेहपुर में रात 12 बजे बस का हादसा, ट्राली में जा घुसी बस

Fatehpur midnight bus accident with fodder trolley, driver fled

फतेहपुर में देर रात बड़ा सड़क हादसा, बस ट्राली में घुसी

सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में बीती रात 12 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया।
बालाजी मंदिर के पास पुलिया पर एक लोक परिवहन बस चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी

हादसे के तुरंत बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया


हादसे के बाद घंटों जाम की स्थिति

दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे रात के समय आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा

पुलिस और प्रशासन के पहुंचने के बाद धीरे-धीरे ट्रैफिक को क्लियर किया गया।


हादसे में किसी बड़े जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

फिलहाल इस दुर्घटना में किसी व्यक्ति की जान जाने की सूचना नहीं है
हालांकि, बस और ट्राली दोनों को काफी नुकसान पहुंचा है।

बस में कितने यात्री सवार थे, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।