फतेहपुर (सीकर)। कस्बे के वार्ड नंबर 29 निवासी योगेश पुत्र धनराज जोशी ने पहले ही प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की कठिन परीक्षा पास कर फतेहपुर का नाम रोशन किया है।
कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से पाई सफलता
योगेश ने बताया कि उन्होंने निरंतर नियोजित अध्ययन और सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा की तैयारी की। उन्होंने कहा कि समय का प्रबंधन और संपूर्ण पाठ्यक्रम की समझ सीए परीक्षा पास करने में सहायक रही।
परिवार का रहा पूरा सहयोग
सफलता का श्रेय योगेश ने अपने माता-पिता, शिक्षकों और परिवारजनों को दिया।
क्षेत्र में बधाइयों का तांता
योगेश की सफलता पर स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने बधाइयां दीं। लोग उनके घर पहुंचकर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं।