Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर जिले की इन 25 पंचायतों में 1 जुलाई को लगेंगे शिविर

Sikar district officials to organize camps in 25 panchayats July 1

सीकर जिले में 1 जुलाई को होंगे शिविर

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जानकारी दी कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 1 जुलाई 2025 को जिले के 25 ग्राम पंचायतों में एक दिवसीय शिविर आयोजित किए जाएंगे।

शिविर प्रात: 9:30 से सायं 5:30 बजे तक चलेंगे। इन शिविरों में राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे स्वामित्व योजना, पेंशन, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, श्रमिक कार्ड, पट्टा वितरण सहित कई सेवाएं आमजन को उपलब्ध करवाई जाएंगी।


शिविर स्थल (तहसील अनुसार)

उपखण्ड नीमकाथाना:

  • पीथमपुरी
  • झिराणा
  • वासड़ी खुर्द

तहसील पाटन:

  • घासीपुरा
  • रायपुर पाटन

दांतारामगढ़:

  • मंढा–सुरेरा
  • दांतारामगढ़

तहसील पलसाना:

  • कोछोर
  • रलावता

लक्ष्मणगढ़:

  • भूमा बड़ा
  • बादुसर
  • जसरासर

फतेहपुर:

  • अठवास
  • गारिण्डा
  • हरसावा बड़ा

सीकर:

  • कोलिड़ा
  • धर्मशाला

श्रीमाधोपुर:

  • कंचनपुर
  • कल्याणपुरा

अजीतगढ़ पंचायत समिति:

  • करडका
  • रायपुरा जागीर

खण्डेला:

  • कांवट
  • गढ़भोपजी
  • चौमुपुरोहितान

नेछवा:

  • घाणा
  • घिरणियां बड़ा