तेज रफ्तार कार ने पीछे से मारी टक्कर, दो घायल चूरू रैफर
रामगढ़ शेखावाटी। नारसरा से अपनी दुकान रामगढ़ बाईपास पर आ रहे तीन युवकों की बाइक को शनिवार सुबह हरियाणा जा रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार युवक करीब 20 फीट तक सड़क पर घसीटते हुए चले गए।
कार चालक मौके से फरार
टक्कर के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन कार चालक कार लेकर फरार हो गया।
घटना ग्रीन पॉइंट होटल के पास हुई, जहां हरियाणा की ओर जा रही कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी।
तीन युवक घायल, दो चूरू रैफर
108 एम्बुलेंस के कर्मी सूर्यप्रकाश धौलपुरिया और सन्नी मौर्य ने बताया कि घायल नारसरा निवासी प्रकाशचन्द्र नाई, उसका भाई विशाल नाई, और बाबूलाल जांगिड़ बाइक से दुकान जा रहे थे।
हादसे में प्रकाशचन्द्र और बाबूलाल के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जिनका चूरू जिला अस्पताल में रैफर किया गया। वहीं, विशाल नाई का उपचार रामगढ़ सीएचसी में किया गया।
पुलिस ने ली घटना की जानकारी
सूचना मिलने पर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने हादसे के लिए जिम्मेदार कार की पहचान शुरू कर दी है और चालक की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों में रोष
स्थानीय लोगों ने कहा कि रामगढ़ बाईपास पर तेज रफ्तार वाहनों का आतंक बना हुआ है।
लोगों ने प्रशासन से नियमित पुलिस गश्त और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके।