फतेहपुर–रामगढ़ हाईवे पर कार पलटी, बाइक सवार युवक की मौत
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसा बना जानलेवा
फतेहपुर। फतेहपुर–रामगढ़ हाईवे पर शुक्रवार दोपहर लगभग 2:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक 35 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना ने पूरे इलाके में दुख और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया।
फिल्मी स्टाइल में पलटी कार, दूसरी लेन में जा पहुंची
जानकारी के अनुसार एक सफेद कार रामगढ़ से फतेहपुर की ओर तेज रफ्तार से आ रही थी।
उसी समय सामने की तरफ से एक युवक मोटरसाइकिल पर रामगढ़ की ओर जा रहा था।
अचानक कार का संतुलन बिगड़ा और सड़क पर फिल्मी स्टाइल में कई बार पलटते हुए दूसरी दिशा में जा रहे बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गई।
भीषण टक्कर, युवक हाईवे से नीचे जा गिरा
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक हाईवे के नीचे काफी दूर तक जा गिरा।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन तब तक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान – नारसरा गांव का 35 वर्षीय युवक
पुलिस ने मृतक की पहचान विद्याधर पुत्र किरोड़ी लाल मेघवाल,
उम्र 35 वर्ष,
निवासी नारसरा (रामगढ़ शेखावाटी) के रूप में की है।
पुलिस जांच जारी, अस्पताल पर जुटी भीड़
रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है।
मृतक के शव को राजकीय अस्पताल, रामगढ़ के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही रामगढ़ और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए।