फतेहपुर (सीकर)। कोतवाली पुलिस ने हाईवे पर कार से स्टंट कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 22 जून को सामने आया था।
वायरल वीडियो बना गिरफ्तारी की वजह
राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज़ रफ्तार में स्विफ्ट कार से खतरनाक स्टंट करने का वीडियो 22 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक जानलेवा अंदाज में स्टंट कर रहा है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा
थानाधिकारी कोतवाली ने बताया कि वीडियो के आधार पर बाबूलाल पुत्र श्यामलाल (उम्र 32), वार्ड 5 फतेहपुर की पहचान की गई और गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
“कार से स्टंट करना मामूली बात नहीं है। इससे न केवल स्टंट करने वाले की, बल्कि आमजन की जान को भी खतरा रहता है।”
गाड़ी भी पुलिस ने की जब्त
पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।