Posted inSikar News (सीकर समाचार)

CBSE वेस्ट ज़ोन शूटिंग में सीकर के समर को गोल्ड

Sikar shooter Samar Chhabbrawal wins gold at CBSE West Zone

सीकर, झीगर छोटी के समर छब्बरवाल पुत्र सुभाष कुमार (सेना) ने भीलवाड़ा में आयोजित CBSE वेस्ट ज़ोन शूटिंग प्रतियोगिता 2025-26 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे इलाके का नाम रोशन किया।

पिछले साल जीता था ब्रॉन्ज

समर ने पिछले वर्ष दिल्ली में आयोजित CBSE नॉर्थ ज़ोन शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस बार उन्होंने अपने खेल को और निखारते हुए वेस्ट ज़ोन में गोल्ड अपने नाम किया।

पिता को दिया श्रेय

अपनी सफलता पर समर ने कहा,

“मेरी इस जीत का श्रेय मेरे पिता सुभाष कुमार को जाता है, जिन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया।”

अगला सपना ओलंपिक

समर का सपना है कि वह आने वाले समय में एशियन और ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतें।