Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कल्पित राजेन्द्र ने खाटूश्यामजी में किए दर्शन

Chief Justice Shriram Kalpith Rajendra visits Khatushyamji temple in Sikar, Rajasthan

सीकर, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कल्पित राजेन्द्र ने रविवार को खाटूश्यामजी धाम पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में पूजन-अर्चन कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान व पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने मुख्य न्यायाधीश का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।

मुख्य न्यायाधीश के साथ न्यायाधीश उमाशंकर व्यास, सीकर सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र टूटेजा, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत, सहित कई न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। बाबा श्याम के दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही और पूरा वातावरण जयकारों से भक्तिमय बना रहा।

इस मौके पर रींगस उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, थानाधिकारी पवन कुमार चौबे, गिरदावर कैलाश सिंह बारहठ, पटवारी रोहिताश सैपट सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।