Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: खाटूश्यामजी में भीख मांगते 13 बच्चे रेस्क्यू

Rescue team frees four minor children from begging in Khatushyamji

सीकर,जिला बाल संरक्षण तंत्र की सक्रियता से खाटूश्यामजी में भीख मांगते 13 बच्चों को मुक्त करवा कर पुनर्वास की दिशा में एक सकारात्मक पहल की गई है।

एकादशी के अवसर पर चार दिवसीय रेस्क्यू ऑपरेशन
जिला समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन राहुल दानोदिया ने जानकारी दी कि एकादशी के दौरान खाटूश्यामजी मंदिर परिसर में चार दिन तक लगातार चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व मानव तस्करी विरोधी इकाई की संयुक्त टीम ने निगरानी रखी।

मंदिर परिसर से 13 बच्चे मिले भीख मांगते
इस दौरान 10 बालिकाएं और 3 बालक मंदिर परिसर के आसपास भीख मांगते पाए गए। इन बच्चों की उम्र 6 से 16 वर्ष के बीच है।

स्वास्थ्य परीक्षण व पुनर्वास
बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के बाद उन्हें बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंकुर बहड़ और सदस्य बिहारीलाल बालांन के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

बच्चों को सखी सेंटर, परमार्थ संस्था और कस्तूरबा सेवा संस्थान में सुरक्षित प्रवेश दिलवाया गया।

टीम में रहे ये सदस्य
इस संयुक्त कार्रवाई में मानव तस्करी विरोधी इकाई की प्रभारी कृतिका सोनी, प्रेमप्रकाश, कौशल्या, सुलोचना, तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की काउंसलर राकेश चिरानिया, सुपरवाइजर ममता सैनी, सुनिता, मनिष, और धर्मचंद शामिल रहे।