Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: बाल स्वास्थ्य शिविर: 100 बच्चों का इलाज, 7 रेफर

Doctors treating children during national child health camp in Sikar

सीकर | सीकर जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगातार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दांता में मंगलवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

100 बच्चों की हुई जांच व उपचार

शिविर के दौरान जन्मजात विकृतियों और विभिन्न बीमारियों से ग्रसित बच्चों की जांच की गई।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल सिंह ने बताया कि शिविर में कुल 100 बच्चों का उपचार किया गया, जबकि 7 बच्चों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर किया गया।

ब्लॉक स्तर पर हो रही नियमित स्क्रीनिंग

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया ने बताया कि

“राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ब्लॉक में कार्यरत टीमें स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और मदरसों में बच्चों की स्क्रीनिंग कर रही हैं।”

स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित बच्चों को उपचार के लिए चयनित चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित शिविरों में भेजा जा रहा है।

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं

इस शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं

  • शिशु रोग विशेषज्ञ: डॉ. बृजमोहन बाजिया
  • नेत्र रोग विशेषज्ञ: डॉ. देवेंद्र सिंह
  • ईएनटी विशेषज्ञ: डॉ. शिप्रा सिंह
  • चर्म रोग विशेषज्ञ: डॉ. कंचन
  • दंत रोग विशेषज्ञ: डॉ. रेणू पूनियां

विशेषज्ञों द्वारा बच्चों की समग्र स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक उपचार और परामर्श दिया गया।

बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन गंभीर

चिकित्सा विभाग का उद्देश्य है कि समय रहते बीमारियों की पहचान कर बच्चों को उचित उपचार उपलब्ध कराया जाए, ताकि भविष्य में कोई गंभीर समस्या न हो।