गोकुलपुरा थाना क्षेत्र में होटल से दो नाबालिग श्रमिकों को छुड़ाया गया
सीकर, सीओ सिटी प्रशांत किरण के निर्देशन में सोमवार को बाल श्रम के खिलाफ एक सघन अभियान चलाया गया।
यह कार्रवाई गोकुलपुरा थाना क्षेत्र स्थित होटल श्याम घूमर रेस्टोरेंट, रामू का बास तिराहा पर की गई, जहां से दो नाबालिग श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया।
संयुक्त टीम में बाल कल्याण अधिकारी रामकुमार, एएसआई ओमप्रकाश, तथा गायत्री सेवा संस्थान के नरेश, अभिषेक एवं जितेंद्र शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दो नाबालिग लड़के सुबह 8 से रात 10 बजे तक लगातार होटल में काम कर रहे थे।
बच्चों का रेस्क्यू और कानूनी कार्रवाई
बच्चों को बाल कल्याण समिति के सदस्य बिहारी लाल बालान के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
सुनवाई के बाद परमार्थ सेवा संस्थान में अस्थायी आश्रय उपलब्ध कराया गया।
बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986, जेजे एक्ट सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं में होटल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुनर्वास की प्रक्रिया जारी
गायत्री सेवा संस्थान ने बताया कि बच्चों की काउंसलिंग, पुनर्वास और शिक्षा में पुनःस्थापना सुनिश्चित की जाएगी।
संस्थान का लक्ष्य है कि रेस्क्यू हुए बच्चों को सुरक्षित व गरिमामय जीवन मिले।