Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: बालश्रम से मुक्त 14 वर्षीय बालक, होटल मालिक पर केस

Child rescued from hotel in Sikar, police file FIR against owner

सीकर, जिले में बालश्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्चे को होटल से छुड़वाया। यह कार्रवाई बाल अधिकारिता विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम और मानव तस्करी विरोधी इकाई ने संयुक्त रूप से की।

12 घंटे करवाई जाती थी मजदूरी

बच्चे को सीकर के होटल नूर इस्लाम, धोद रोड से मुक्त कराया गया। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि उससे रोजाना लगभग 12 घंटे मजदूरी करवाई जाती थी।

स्वास्थ्य परीक्षण व सुरक्षित आश्रय

कार्रवाई के बाद बच्चे का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और बाल कल्याण समिति की सदस्य पुष्पा सैनी के समक्ष पेश किया गया। समिति ने बच्चे को कस्तूरबा सेवा संस्थान में अस्थाई प्रवेश दिलाया।

होटल मालिक पर एफआईआर दर्ज

होटल मालिक मोहम्मद पिंकु के खिलाफ कोतवाली थाना सीकर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

संयुक्त टीम रही मौजूद

इस कार्रवाई के दौरान मानव तस्करी विरोधी इकाई से प्रभारी एसआई कृतिका सोनी, कांस्टेबल मनोज और प्रेमचंद, वहीं चाइल्ड हेल्पलाइन से सुपरवाइजर ममता सैनी व केस वर्कर कृष्णकांत माथुर भी मौजूद रहे।