खाटूश्यामजी में भिक्षावृति से पांच नाबालिगों को छुड़ाया गया
सीकर। मानव तस्करी विरोधी यूनिट और चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा शनिवार को खाटूश्यामजी में भिक्षावृति से जुड़े एक गंभीर मामले में पांच नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया।
बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश, किया गया पुनर्वास
रेस्क्यू के बाद सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति सदस्य बिहारीलाल बालान के समक्ष पेश किया गया।
- दो बच्चियों को सखी वन स्टॉप सेंटर में प्रवेश दिलाया गया है।
- तीन बच्चों को कस्तूरबा सेवा संस्थान में अस्थायी रूप से रखा गया है।
बच्चों की उम्र 09 से 15 वर्ष के बीच
टीम के अनुसार, बच्चे विभिन्न शहरों से संबंधित हैं और इनकी उम्र 9 से 15 वर्ष के बीच है। यह कार्रवाई बाल अधिकार संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास मानी जा रही है।
टीम में शामिल रहे ये अधिकारी व सदस्य
कार्रवाई के दौरान टीम में शामिल रहे –
- हेड कांस्टेबल रेखा, मनोज, प्रेम प्रकाश (मानव तस्करी विरोधी इकाई)
- राकेश चिरानिया, ममता सैनी (चाइल्ड हेल्पलाइन)