सीकर में चाइनीज मांजे पर प्रशासन सख्त
सीकर शहर में धातु निर्मित चाइनीज मांजे के खिलाफ नगर परिषद ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के शास्त्री नगर क्षेत्र में चलाए गए विशेष छापामार अभियान के दौरान 120 चरखियां चाइनीज मांजे की जब्त की गईं।
आयुक्त के निर्देश पर चला अभियान
यह कार्रवाई नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा के निर्देशानुसार की गई। अभियान का नेतृत्व राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी ने किया।
कार्रवाई में सहायक अभियंता विकास मिश्रा,
प्रवर्तन दस्ता प्रभारी सूबेदार राकेश,
कोतवाली थाना पुलिस से दिलीप कुमार व आशीष कुमार
सहित नगर परिषद का प्रवर्तन दस्ता शामिल रहा।
क्यों खतरनाक है चाइनीज मांजा
राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी ने बताया:
“धातु निर्मित चाइनीज मांजा मानव जीवन, पक्षियों और वाहन चालकों के लिए बेहद खतरनाक है। इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी अवैध बिक्री, भंडारण और उपयोग के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
नगर परिषद की आमजन से अपील
नगर परिषद सीकर ने नागरिकों से अपील की है कि:
- चाइनीज मांजे का उपयोग न करें
- इसकी बिक्री या भंडारण से बचें
- ऐसी किसी भी गतिविधि की तुरंत प्रशासन को सूचना दें
Shekhawati Live का संदेश
त्योहारों और पतंगबाजी के मौसम में स्थानीय प्रशासन की यह कार्रवाई जन सुरक्षा की दिशा में अहम कदम है। सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल विकल्प अपनाकर ही हम मानव, पक्षी और यातायात सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।