Posted inSikar News (सीकर समाचार)

आबकारी विभाग का सिटीजन ऐप लॉन्च, अवैध मदिरा पर लगेगी रोक

Excise department citizen app helps check liquor authenticity in Sikar

क्यूआर कोड स्कैन कर मिलेगी मदिरा की रियल टाइम जानकारी

सीकर, प्रदेश में अवैध मदिरा के विक्रय पर रोक और नागरिकों को हानिकारक मदिरा से बचाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा विकसित सिटीजन ऐप अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। यह ऐप मदिरा की बोतल पर लगे होलोग्राम स्टीकर के क्यूआर कोड की जांच पर आधारित है।

क्यूआर कोड स्कैन से मिलेगी पूरी जानकारी

आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि ऐप के माध्यम से मदिरा बोतल का क्यूआर कोड स्कैन करने पर रियल टाइम में पूरी जानकारी प्राप्त होती है।
इसमें ब्रांड नाम, अधिकतम मूल्य, पैकिंग साइज, बैच नंबर, उत्पादन तिथि और निर्माता का नाम शामिल है।

उन्होंने कहा,

“अनाधिकृत स्रोत से ली गई मदिरा जहरीली और जानलेवा हो सकती है। इसलिए नागरिकों को केवल अधिकृत अनुज्ञाधारी दुकानों से ही मदिरा खरीदनी चाहिए।”

अवैध मदिरा रोकथाम में होगा सहायक

आबकारी विभाग का मानना है कि सिटीजन ऐप के व्यापक प्रचार-प्रसार से जनजागरूकता बढ़ेगी और अवैध मदिरा के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।

शिकायत और सूचना के लिए संपर्क

यदि किसी मदिरा की प्रामाणिकता संदिग्ध हो या अधिकतम मूल्य से अधिक राशि मांगी जाए, तो नागरिक संबंधित जिला आबकारी अधिकारी या विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 1800-180-6436 पर सूचना दे सकते हैं।
प्राप्त सूचना पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।