सीकर। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितम्बर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक प्रियंका पारीक ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 14 सितम्बर 2025 तक SSO पोर्टल (https://sso.rajasthan.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन SMS ऐप पर विभागीय प्रक्रिया के तहत ही स्वीकार किए जाएंगे।
किन परीक्षाओं के लिए मिलेगा लाभ
योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से ग्रामीण और कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को बेहतर कोचिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल या नजदीकी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।