Posted inSikar News (सीकर समाचार)

लापरवाह अधिकारियो को अब बख्सने के मूड में नहीं है मुख्यमंत्री, इन पर गिरी गाज, कई जिलों के अधिकारी भी कतार में जल्द कार्रवाई के संकेत

CM Bhajanlal Sharma chairing high-level review meeting, SDO suspended for negligence

CM शर्मा की कड़ी कार्रवाई: एसडीओ निलंबित, अफसरों को जनता के प्रति संवेदनशील रहने के निर्देश

सीकर/जयपुर, – राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जनसेवा के प्रति संवेदनशीलता दिखाने के निर्देश दिए। बैठक में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए ब्यावर (रायपुर) के एसडीओ गुलाब चंद वर्मा को निलंबित और तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल को एपीओ किया गया। साथ ही, बाड़मेर के रामसर एसडीओ अनिल कुमार जैन और तहसीलदार अशोक कुमार मेघवाल को भी एपीओ करने के आदेश दिए गए।

मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश: “जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है”

मुख्यमंत्री ने कहा,

“अच्छे कार्यों की खुशबू दूर तक जाती है, लेकिन पद का दुरुपयोग और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

उन्होंने निर्देश दिए कि फील्ड में रहकर ही अधिकारी वीसी से जुड़ें, ताकि जनसमस्याओं की जानकारी और समाधान स्थल पर ही संभव हो सके।


प्रमुख निर्देशों का सारांश:

बीपीएल परिवारों के लिए आत्मनिर्भरता अभियान

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना’ के तहत 5002 गांव चिन्हित
  • चिन्हित परिवारों को ₹21,000 की आर्थिक सहायता और आत्मनिर्भर कार्ड
  • सर्वे कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश

एनएफएसए में पारदर्शिता और अपात्रों की जांच

  • आवेदन में कमियों पर स्पष्टीकरण देकर वापस करें, ताकि पूर्ति की जा सके
  • ग्राम विकास अधिकारियों और पटवारियों को दस्तावेज पूर्ति में जिम्मेदार बनाएं

CCए, भूमि आवंटन और शिकायत पोर्टल का निस्तारण

  • सीसीए प्रकरणों का 31 जुलाई तक निस्तारण
  • राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की शिकायतों को प्राथमिकता दें
  • बजट घोषणाओं के लिए भूमि आवंटन जून 2025 तक पूरा करें

अवैध खनन पर फोकस

  • वन, खनन, परिवहन, राजस्व व पुलिस विभाग के समन्वित प्रयासों से रोकथाम
  • जल स्वावलंबन और कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान की नियमित समीक्षा

भीषण गर्मी और मानसून से पूर्व की तैयारी

  • सभी जिलों में पेयजल, बिजली, चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करें
  • बारिश से पहले सड़कों पर जलभराव रोकने की तैयारी पूर्ण करें

CM के सख्त संदेश की गूंज:

इस हाईलेवल बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और राज्यभर के जिलाधिकारियों सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि “जनता की हर समस्या की सूचना प्रशासन तक पहुँचे और उसका तुरंत समाधान हो।”