Posted inSikar News (सीकर समाचार)

रामगढ़ शेखावाटी में सीएम भजनलाल शर्मा बोले: 2 साल में ऐतिहासिक विकास

CM Bhajanlal Sharma addressing development program in Ramgarh Shekhawati

सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी में
राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने
विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा

“राज्य सरकार विरासत के संरक्षण के साथ विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही है।”


2 साल में विकास को मिली नई रफ्तार

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दो वर्षों में

  • सड़क
  • बिजली
  • पानी
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य

जैसी बुनियादी सुविधाओं और आधारभूत संरचना को
नई गति दी गई है।

उन्होंने शेखावाटी के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि

यहां समाज सेवा, परोपकार और राष्ट्र सेवा की मजबूत परंपरा है।


662 ऐतिहासिक हवेलियां बनेंगी पर्यटन हब

सीएम शर्मा ने कहा कि
झुंझुनूं, सीकर और चूरू की
662 ऐतिहासिक हवेलियों को
संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए चिन्हित किया गया है।

  • इन्हें पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा
  • स्थानीय आर्थिक गतिविधियों और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा
  • संरक्षण के लिए विशेष कानून भी लाया जाएगा

फिल्म पर्यटन नीति से शेखावाटी को लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि
राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति 2025
से शेखावाटी को सीधा फायदा मिलेगा।

फिल्म शूटिंग से पर्यटन बढ़ेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।


यमुना जल समझौते की डीपीआर शुरू

शेखावाटी क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा करते हुए सीएम ने कहा

  • यमुना जल समझौते की डीपीआर का कार्य शुरू हो चुका है
  • राम जल सेतु लिंक परियोजना भी तेजी से आगे बढ़ रही है

“शेखावाटी को यमुना का भरपूर पानी मिलेगा और यह भूमि हरी-भरी बनेगी।”


गरीब, महिला और किसान कल्याण पर जोर

मुख्यमंत्री ने बताया

  • लखपति दीदी योजना से
    • 19.45 लाख महिलाओं को प्रशिक्षण
    • 12 लाख से अधिक महिलाएं बनीं लखपति दीदी
  • मातृ वंदना योजना राशि बढ़ाकर 6,500 रुपये
  • लाडो प्रोत्साहन योजना से 4.60 लाख बालिकाएं लाभान्वित
  • पशुपालकों को दूध पर ₹5 प्रति लीटर अनुदान

युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर

सीएम शर्मा ने कहा

  • 92 हजार नियुक्तियां दी जा चुकी हैं
  • 1 लाख 53 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन
  • 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियों का लक्ष्य
  • जल्द लाई जाएगी युवा नीति

2 साल में 5 साल से ज्यादा काम

मुख्यमंत्री ने आंकड़ों के साथ कहा

  • बिजली उत्पादन क्षमता में 6363 मेगावाट वृद्धि
  • 15,684 किमी सड़कें निर्मित
  • 85 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा
  • 35 हजार से अधिक फार्म पॉन्ड बनाए

“हमने 2 साल में पिछली सरकार के 5 साल से ज्यादा काम किया।”


सीकर-झुंझुनूं को 539 करोड़ की सौगात

  • सीकर जिले में ₹155 करोड़ से अधिक के कार्य
  • झुंझुनूं जिले में ₹384 करोड़ से अधिक के कार्य

जिसमें

  • आरओबी
  • फोरलेन सड़कें
  • अस्पताल
  • सौंदर्यीकरण
  • आरडीएसएस बिजली परियोजनाएं

शामिल हैं।


कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़,
मंत्री झाबर सिंह खर्रा,
विधायक, सांसद, जिला प्रशासन के अधिकारी
और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।