Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 27 जुलाई को मंडावरा दौरे पर

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma attends nasha mukti oath in Sikar

सीकर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार, 27 जुलाई को सीकर जिले की धोद पंचायत समिति के ग्राम मंडावरा के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा “पेड़ मां के नाम अभियान” और वन महोत्सव के तहत आयोजित किया गया है।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 1:55 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और 2:20 बजे हेलीपैड मंडावरा पहुंचेंगे।

इसके बाद वे 2:25 बजे कार से ग्राम मंडावरा की ओर प्रस्थान करेंगे और 2:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री मंडावरा में
‘पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण करेंगे
वन महोत्सव में भाग लेंगे
3:35 बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर वापसी करेंगे

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रहने की संभावना है। आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, पारिवारिक भावनाओं और हरित राजस्थान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।


आयोजन का टाइम टेबल (संक्षेप में):

समयकार्यक्रम
1:55 PMजयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान
2:20 PMहेलीपैड मंडावरा आगमन
2:25 PMकार से कार्यक्रम स्थल प्रस्थान
2:30 PMवृक्षारोपण व वन महोत्सव में भागीदारी
3:35 PMजयपुर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान