सीकर, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा रविवार, 21 सितम्बर को सीकर जिले के बजाज ग्राम सांवली आएंगे। यहां वे नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम का समय और यात्रा योजना
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 07:50 बजे जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे और 08:20 बजे सांवली हेलीपैड पहुंचेंगे।
इसके बाद वे 08:30 बजे मेडिकल कॉलेज के सामने आयोजित नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वापसी का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद सुबह 09:30 बजे प्रस्थान करेंगे और 09:35 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे। वे 09:40 बजे जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रशासन की तैयारियां पूरी
कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और समाज को नशे से दूर रहने का संदेश देना है।