सीकर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने धनतेरस के अवसर पर राजस्थान के किसानों को दीपावली का तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत चतुर्थ किस्त जारी की। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 70 लाख से अधिक किसानों को प्रति किसान 1,000 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित की गई।
सीकर जिले के किसानों को मिला 25.78 करोड़ का लाभ
इस योजना के तहत सीकर जिले के 2 लाख 57 हजार 821 किसानों को कुल 25 करोड़ 78 लाख 21 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित की गई।
यह राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे भेजी गई, जिससे उन्हें आर्थिक राहत और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।
राज्य व जिला स्तरीय कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने यह राशि भरतपुर जिले के नदबई में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान ट्रांसफर की।
इस अवसर पर सीकर जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें किसानों ने मुख्यमंत्री का लाइव संबोधन सुना और कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा – “किसान हित सरकार की प्राथमिकता”
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा—
“राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बना रही हैं।”
अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार,
गजानंद कुमावत,
बाबूसिंह बाजौर,
सहकारिता विभाग के प्रबंध निदेशक भंवर सुरेंद्र सिंह,
सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक के उप रजिस्ट्रार महेंद्र पाल सिंह,
भूमि विकास बैंक के सचिव विक्रम सिंह राठौड़ सहित
कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और किसान उपस्थित रहे।