सीकर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 21 सितंबर को प्रस्तावित सीकर दौरे से पहले प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में शनिवार को सांवली सर्किल क्षेत्र में नगर परिषद सीकर की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
फुटपाथ और सड़क खाली कराए गए
टीम ने सड़क और फुटपाथ पर लगे टीन शेड, तिरपाल और चबूतरे हटवाए। इस दौरान सदर थाना पुलिस का जाप्ता भी मौजूद रहा। नगर परिषद ने मौके पर सफाई अभियान चलाकर आमजन के लिए सुचारू आवागमन सुनिश्चित किया।
दुकानदारों को चेतावनी
अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाइश दी कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण न करें। परिषद ने साफ चेतावनी दी है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी और टीमें रही मौजूद
इस अभियान में राजस्व अधिकारी महेश चंद्र योगी, प्रमोद सोनी, परवर्तन दस्ते की टीम और नगर परिषद के सफाईकर्मी शामिल रहे।